सप्त दिवसीय सत्संग का शुक्रवार को हुआ समापन

जखौरा (ललितपुर) जखौरा बस स्टैंड स्थित प्राचीन बड़ी माता मंदिर प्रांगण में चल रहे सप्त दिवसीय श्री मद्भागवत कथा एवं सत्संग के आयोजन में बाहर से पधारे तत्वज्ञानी महात्माओं व प्रवचन कर्ताओं द्वारा प्रवचन सुनाएं गए शुक्रवार को कुमारी साध्वी सुनैना जी द्वारा प्रवचन सुनाते हुए बताया कि शरीर ,जीव, ईश्वर एवं परमेश्वर यह चारों यथार्थ है। इन चारों को दिखलाने के लिए भगवान ने कौन कौन से अवतार लिए। प्रवचन में श्रोताओं द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
प्रवचन के बाद आरती हुई, इसके बाद शांति हवन किया गया। और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष तोरन सिंह राजपूत, रमाशंकर चौबे, राम जीवन विलगइया,देव सिंह मुखिया, पर्वत लाल एडवोकेट, राजकुमार ताम्रकार, मदनलाल सोनी, रामसेवक वर्मा, धर्म दास प्रजापति, देवकीनंदन योगी,जमना प्रसाद राजपूत, अंकित प्रजापति, हरदयाल साहू,इमरत सिंह, जगदीश झां, बाबू लाल, सीताराम सेन,हरचरन राजपूत,लाखन सिंह,अतल सिंह, रामदास, काशीराम साहू के अलावा सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।