आमने सामने टकरायी मोटरसाइकिल हादसे में गर्भवती महिला हुई गंभीर घायल

मड़ावरा। तेज रफ्तार बाइक चालक ने सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम रखवारा निवासी सोनू रजक शुक्रवार को अपनी 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी सोनाली को चिकित्सीय परीक्षण के लिये मोटरसाइकिल से टीकमगढ़ गया था। शाम को छह बजे के दरम्यान वापस लौटते समय मड़ावरा में पंजाब नैशनल बैंक के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक द्वारा टक्कर मार दी। जोरदार भिड़ंत में बाइक के पीछे बैठी सोनाली उछलकर दूर जा गिरी और बुरी तरह घायल हो गयी साथ ही दूसरी बाइक पर सवार वीरेंद्र पुत्र लखन भी घायल हो गया साथ ही बाइक चला रहा कपूरचंद पुत्र कामताप्रसाद भी चोटिल हो गया। घायलों को राहगीरों एवं परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनाली एवं वीरेंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल महिला के परिजनों ने बताया गया है कि बाइक चालक और सवार शराब का सेवन किये थे जो भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक बाइक चला रहे थे और सामने से आकर टक्कर मार दी।