उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

मानवाधिकार के संरक्षण के लिएविधि छात्रों ने ली शपथ

मानवाधिकार दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन जय बुंदेलखंड कॉलेज ऑफ़ लॉ पनारी में किया गया जिसमें कॉलेज के निदेशक और शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी ने विधिछात्रो को मानवाधिकार के संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति को न्याय सुलभ हो इसके लिए सभी विधि छात्रों को आज जागरूक होना होगा उन्हें यदि लग रहा है कि किसी व्यक्ति को नाजायज प्रताड़ित किया जा रहा है उसके मानव अधिकारों का हनन हो रहा है तो ऐसे निर्बल वर्ग की वैधानिक मदद के लिए विधिक सहायता प्रकोष्ठ की मदद लेते हुए न्याय उपलब्ध कराने में अपना योगदान देना चाहिए ।राजकीय शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष माजिद पठान ने अपने उद्बबोधन में बताया की शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी की दूरदर्शी सोच के चलते आज जनपद में ही विधि शिक्षा सुलभ हो सकी है उन्होंने अपने उद्बबोधन में कहा जनपद में आम नागरिकों तक विधिक साक्षरता की पहुंच बढ़ाने व महिला सशक्तिकरण से संबंधित विशेष कानून की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाने के लिए शीघ्र ही और महाविद्यालय के सहयोग से एक वृहद गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत तिवारी ने कहा आजादी स की लड़ाई से लेकर देश को कुशल हाथों में ले जाने और दूरदर्शी मार्गदर्शन देने में हमेशा से ही विद्वान अधिवक्ताओं का योगदान रहा है वात चाहे महात्मा गांधी जी की हो मोतीलाल जी नेहरू की हो या वर्तमान परिपेक्ष में महान्याय मूर्ति डी बाई चंद्रचूड़ जी के बहु प्रतिक्षित निर्णय से जुड़ी हो सभी जगह विधि से जुड़े लोगों ने अपने एक अमिट छाप छोड़ी है आज समय आ गया है इस क्षेत्र से जुड़े लोग समाज में विधि के क्षेत्र में जागरूकता में अपने सामाजिक सारोकारों का भी निर्वहन करें
इस अवसर पर विधि छात्र अजय राजपूत हर्ष श्रीवास्तव अरिजीत खरे विजय वर्मा शिव शंकर अहिरवार सूर्य प्रकाश वर्मा आशीष कुमार वर्मा दीपक सोनी किरण झा राम चौबे शंकर लाल राहुल किशोर आशुतोष शिवम साहूने भी अपने विचार रखें महाविद्यालय परिवार की ओर से रूपेश साहू ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *