उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरु हुयी मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

तालबेहट स्थानीय श्री मर्दन सिंह इंटर कॉलेज ग्राउंड पर बेसिक की मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ झाँसी के मण्डल आयुक्त श्री विमल कुमार दुबे आई ए एस के कर कमलों से सम्पन्न हुआ जिसमें बोलते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है किसी भी प्रकार का क्षेत्र हो ऐसी प्रतियोगिताओं से ही राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर निकल कर जाती हैं और अपने ब्लॉक जिले का नाम रोशन करते हैं इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए मंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने बाले बच्चों को एक एक ट्रेक सूट अपनी तरफ से देने की घोषणा की तो सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त व विशिष्ट अतिथि श्री मर्दन सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री मनोज भट्ट व उप जिलाधिकारी तालबेहट श्री भूपेंद्र यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्ज्वल किया सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा मुख्य अतिथि ने की फिर मंडलायुक्त महोदय ने अपनी जगह छोटी सी चैम्पियन बालिका से ध्वजरोहन कराया एवं बाद में मार्च पास्ट की सलामी ली तथा 100 मी बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखा कर खेलों की शुरुआत की मंच पर अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बेसिक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि ललितपुर जनपद में सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें कम्पॉजिट विद्यालय राजापुर गुरसराय के बच्चों ने ऐसी माटी न भारत के खण्ड खण्ड में जन्म दईयो बिधाता बुंदेलखंड में गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिस पर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन व नीरज चतुर्वेदी ने पुरुष्कार राशि की घोषणा की आज विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं सम्पन्न हुयी जिनमें 100 मी बालिका में अंजलि विर्धा ललितपुर प्रथम 50 मी में भी अंजलि प्रथम 400 मी बालक में दीपक महरौनी ललितपुर 50 मी बालक में विकास गुरसराय झाँसी प्रथम 100 मी में भी विकास प्रथम रहे पी टी प्रदर्शन में उ प्रा वि मऊ तालबेहट प्रथम योगा में जालौन की टीम रही विजेता
कार्यक्रम के संयोजक श्री रणवीर सिंह बी एस ए ललितपुर झाँसी प्रभारी बी एस ए दीपक श्रीवास्तव जालौन प्रभारी बी एस ए मुक्तेश्वर गुप्त तथा नोडल अधिकारी रेली समर सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित नरेश रावत गौरव शुक्ला कु शैलजा व्यास झाँसी से खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री वेद प्रकाश सिंह जी के अलावा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन जिला मंत्री शकुंतला कुशवाहा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी जालौन पी टी आई अभिनव दीक्षित ममता स्वर्णकार झाँसी से अनीस तथा सुनील द्विवेदी ललितपुर से धर्मेंद्र जैन तथा ए आर पी दिलीप राजपूत श्याम प्रकाश चतुर्वेदी अमित चतुर्वेदी आशुतोष बिलगईयां संतोष गुप्ता शिक्षक विजय मिश्रा देवेश शर्मा महेंद्र बिलगईया शैलेन्द्र रावत अमरेश राय अखिलेश गोस्वामी जनार्दन पाल पवन मिश्रा कल्याण सिंह राजावत श्री नारायण पाण्डेय राकेश द्विवेदी रियाज अहमद विशाल गुप्ता विश्वेन्द्र यादव पूर्णेन्द्र सिंह राममिलन रजक भूपेंद्र गोस्वामी दीपक बबेले रामबाबू विश्वकर्मा हर्षमाला शिवानी सुडेले शिल्पी गुप्ता विनीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे संचालन डा अनिरुद्ध रावत व दीपारानी एवं सुजाता शर्मा ने किया अंत में आभार श्री रणवीर सिंह बी एस ए ललितपुर ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *