उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नाले में गिरी कार, बाल बाल बचे कार सवार

स्वीफट डीजायर कार MP 15T3532 जिस पर ‘परियोजना अधिकारी’ अंकित है जो सागर से टीकमगढ़ की तरफ जा रही थी, का चालक ललित पटेल पुत्र राम सिंह निवासी राहतगढ़ सागर म0प0 थद्वारा व डॉ आनंद तिवारी पुत्र नारायण दास निवासी टीकमगढ़ म0प्र0 द्वारा शराब के नशे में तेजी व लापरवाही से चलाकर काठा नाला पहाड़ी के पास अचानक गिर गयी , चालक व सह सवारी(परियोजना अधिकारी) सुरक्षित है ग्रामीणो के सहयोग से उक्त गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।