ऑपरेशन मुस्कान के जरिए गुमशुदा हुये सात बच्चे बरामद महरौनी पुलिस ने किया बड़ा कारनामा, चौबीस घण्टे में सफल कार्यवाही

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में एएसपी अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी में दर्ज एफआईआर की धारा 137(2) बीएनएस में गुमशुदा बच्चों की तलाश व सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमों को लगाया गया था। थाना महरौनी पुलिस ने सादा वस्त्रों में सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों, धरातलीय सूचना (टेक्निकल, मैन्युअली) के आधार पर पतारसी सुरागरसी करते हुये थाना, जनपद क्षेत्र में भ्रमणशील होकर गुमशुदा बच्चों को रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया है। बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि. मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी खितवांस उ.नि. साबिर अली, उ.नि. गम्भीर सिंह, हे.का.राघवेन्द्र सिंह, का. दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।