ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिनौरा में रहने वाले जनकराम पुत्र मनीराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को शाम करीब 4 बजे वह अपने खेत से पानी लगाकर घर की ओर आ रहा था। बताया कि वह सिद्ध बाबा के पास पहुंचा ही था कि तभी गांव के प्रधान शोभाराम पुत्र कोमल कुशवाहा व हल्के पुत्र तोरन कुशवाहा ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गालियां देने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर उसका चचेरा भाई भरत व चाचा हरगोविन्द मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने बचाव किया। आरोप है कि उक्त लोग गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 351 (3), 352 व एस.सी.एस.टी. एक्ट की धारा 3 (1)(द), 3 (1)(घ) और 3 (2)(व्ही.ए.) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।