भूमिधरी जमीन पर बनी बाउण्ड्री तोडऩे का आरोप विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप

ललितपुर। सदर चौकी क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला सरदारपुरा में रहने वाले अरिहन्त जैन पुत्र बाहुबलि जैन ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि 2 फरवरी 2025 को वह ग्राम महर्रा स्थित अपनी जमीन पर शाम करीब 4 बजे गया हुआ था। आरोप है कि जमीन पर जाकर उसने देखा कि आजादपुरा निवासी नीरभ जैन पुत्र सुमतचंद्र जैन अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उसकी भूमिधरी जमीन पर पत्थर की बाउण्ड्री को तोड़ रहे हैं। मौके पर जब उन्होंने उक्त लोगों को बाउण्ड्री तोडऩे से मना किया तो उक्त लोगों द्वारा अभद्रता करते हुये गालियां दी गयीं, जिस पर वह मौके से भाग गया। आरोप है कि उक्त लोग पीडि़त का पीछा करते हुये मन्नू पेट्रोल पम्प के आगे पहुंचे और उसे रोक लिया। यहां आरोप है कि उक्त लोगों ने गालियां देते हुये मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुये पूरी बाउण्ड्री तोडऩे की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि इस घटनाक्रम को गोविन्दनगर निवासी संजय साहू ने देखा और बीच-बचाव किया। अरिहन्त ने यह भी बताया कि बाउण्ड्री तोडऩे की उसके पास वीडियो भी सुरक्षित है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने नीरभ जैन के अलावा उसके साथियों पर बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (3), 324 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।