उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लेखपाल टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर में रविवार की रात थाना जाखौरा के ग्राम घिसौली से। कर से लौटते समय जाखौरा राजघाट मार्ग पर स्थित ग्राम मैलार के निकट बजाज पवार पम्प के पास रोकते हुए पत्थरो से हमला कर दो लेखपालों को घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए आरोपियों के नाम इन्दल यादव पुत्र त्रिलोक यादव निवासी ग्राम मैलार, बृजेन्द्र यादव पुत्र वीर सिहं निवासी साकंरवार व रामेश्वर यादव पुत्र भागीरथ निवासी सांकरवार खुर्द थाना जखौरा जिला ललितपुर बताए गए ।