चोरी के अभियोग में वाछिंत 02 नफऱ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 2 बैटरी बरामद

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रंम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 128/25 धारा 305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गण- 1. विक्रम सिंह पुत्र शगुन ग्राम पाली थाना महरौनी जनपद ललितपुर उम्र करीब 20 वर्ष 2. रावसाब पुत्र इन्द्रपाल सिंह ग्राम सरखडी नाराहट ललितपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गोविन्द सागर वांध ललितपुर से गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से दो अदद चोरी की बैटरी बरामद की गयी । अभि0 गण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
1. रावसाब उर्फ राजासाब पुत्र इन्द्रपाल सिंह नि0ग्राम सडकरी थाना नाराहट हाल ग्राम सतरवांस थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर उम्र करीब 21 वर्ष,
2. विक्रम पुत्र शुगन सिंह नि0ग्राम पाली थाना महरौनी हाल नि0ग्राम सतरवांस थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी का विवरण
दो अदद चोरी की बैटरी बरामद ।