अज्ञात कारणों के चलते युवक की मौत, परिजन चौराहे पर शव रख कर करते रहे विलाप

बाँसी, ललितपुर, बाँसी चोकी थाना जखौरा के क्षेत्र अंतर्गत घनश्याम पुत्र मोर लाल निवासी ग्रा मुहरा मजरा चेनावारा उसकी पत्नी का बच्चा जिला अस्पताल इलाज कराने ले जा रहे थे की घनश्याम की पत्नी व बच्चों से बात करने पर पता चला कि दो दिन पहले हम अपने पिता जी को इलाज कराने के लिऐ ले गए थे पर उन्हें भर्ती नहीं किया गया जबकि उन्हें भार्ती की बहुत जरूरत थी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे आज सुबह जब घनश्याम के परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे तो स्वास्थ्य व्यवस्था ने बाँसी के जखौरा चौराहे पर ही दम तोड़ दिया युवक की मौत होते ही उसकी पत्नी व बच्चों में चीख पुकार मच गई करीब 1 घंटा तक परिजन शव रखकर चौराहे पर विलाप करते रहे पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन मोके पर करीब 1 घंटे बाद पहुंचा बीच चौराहे पर युवक की मौत के मामले में काफी भीड़ भाड़ लगी रही। लेकिन शासन प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी।