बारिश ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के आनंददाई माहौल में खलल डाला

उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखड़ी में शिक्षकों ने लबालब पानी में खड़े होकर किया ध्वजारोहण
ललितपुर। देर रात्रि से हो रही बारिश ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के आनंददाई माहौल में खलल डाल दिया है। कई जगहों पर विषम परिस्थितियों में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हो सका। विकासखंड मड़ावरा का उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखड़ी बारिश के पानी से घिरा नजर आया। यहां अध्यापकों ने बारिश में भीगकर ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूर्व से निर्धारित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके,इससे कई बच्चे मायूस भी दिखे।
बीती रात से जिले में बारिश हो रही है। इससे जिले में अब तक 260 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है, इसमें सबसे अधिक तहसील पाली में 147 मिली मीटर, तहसील मड़ावरा में 37 मिली मीटर, महरौनी में 37 मिली मीटर, ललितपुर तहसील में 32 मिली मीटर एवं सबसे कम तहसील तालबेहट में 5 मिली मीटर बारिश हुई है। इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के नदी नाले उफना गए हैं। विकासखंड मड़ावरा का उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखड़ी का परिसर बारिश के पानी से घिरा नजर आया। वहीं,सरखड़ी गांव की मालधार नदी पुल जलमग्न हो गया। इससे लोगों को आने-जाने में असुविधा हुई। स्कूल जा रहे अध्यापकों को ग्रामीणों के सहयोग से पुल पार किया। इसके उपरांत स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हो पाए। स्कूल के शिक्षक और ब्लॉक अध्यक्ष मड़ावरा राजीव गुप्ता ने बताया कि नदी के पुल पर पानी होने के कारण स्कूल पहुंचना मुश्किल का था ऐसे में खानी है ग्रामीणों की सहयोग से स्कूल पहुंच सके। बारिश के कारण बच्चे भी स्कूल कम संख्या में आए। वहीं,गेट के पास खड़े होकर अभिभावक ध्वजारोहण कार्यक्रम के साक्षी बने। पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम को आयोजित नहीं किया जा सका।सुबह 6 बजे से ही बच्चों के फोन आ रहे थे की कार्यक्रम हो पाएंगे कि नही। कार्यक्रम नहीं हो पाने से कई बच्चे बहुत मायूस हो गये। वहीं,आंगनबाड़ी केंद्र में पानी भरा नजर आया।