फिर उफनाए नदी,नाले, पांच बांधों के भी खुले गेट

ललितपुर। देर रात से प्रारंभ हुई बारिश से एक बार फिर नदी,नाले उफना गए हैं,इससे बांधों में अतिरिक्त पानी की आवक हो गई है। इसके मद्देनजर गोविंद सागर बांध की रात्रि में ही गेट खोलने पड़े। इस समय गोविंद सागर बांध से 12 गेट चार-चार फीट खोलकर 5800 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। इसके अलावा राजघाट बांध से तीन गेट आधा आधा मीटर खोलकर 14994 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। माताटीला बांध से तीन गेट दो दो फीट खोलकर 10000 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। जामनी बांध से दो गेट एक एक गेट खोलकर 1992 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। शहजाद बांध से चार गेट खोलकर 6000 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है।
…..
जिले में हुई 260 मिमी बारिश
देव रात्रि से झमाझम बारिश हो रही है। जिले में अब तक 260 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है इसमें सबसे अधिक तहसील पाली में 147 मिली मीटर, तहसील मड़ावरा में 37 मिली मीटर, महरौनी में 37 मिली मीटर, ललितपुर तहसील में 32 मिली मीटर एवं सबसे कम तहसील तालबेहट में 5 मिली मीटर बारिश हुई है।