विशाल कांवड यात्रा में शामिल हुये सैकड़ो श्रद्धालु

ग्राम निवारी से शिवधाम कुण्डेश्वर तक निकाली गयी कांवड यात्रा
महरौनी-ललितपुर ।
पावन श्रावण मास समापन की ओर है और श्रद्धालुओं में भक्तिमय हर्षोल्लास अपने चरम पर देखा जा रहा है। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विविध धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में तहसील महरौनी क्षेत्र के ग्राम निवारी से शिवधाम कुण्डेश्वर तक भव्य कांवड यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बढचढकर भाग लिया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा.राजीव बाजपेयी के नेतृत्व में कांवड यात्रा का शुभारंभ गांव के हनुमान जी मंदिर से हुआ। तत्पश्चात श्रद्धालुजन गाजेबाजे के साथ कांवड लेकर, महादेव के जयजयकार करते हुये कुंडेश्वर धाम की ओर रवाना हुये। कांवड यात्रा में युवाओं, बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों ने शामिल होकर आयोजन को भव्य रूप दिया। कुंडेश्वर धाम में सभी ने महादेव का जल अभिषेक व शिवार्चन किया और जगत कल्याण की कामना की। तत्पश्चात श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में ब्राहम्मण महामंडल क्षेत्र महरौनी अध्यक्ष पं. लालाराम बाजपेयी, राजेन्द्र बाजपेयी शिक्षक, बबलू पुरोहित, राजेश पुरोहित, श्रीकेश पुरोहित, दीपक भोंडेले, जानकी, दारा सिंह , विनोद , राहुल, सोनू खरे, पिन्टू राजा, के.के.विदुआ, बल्लू प्रजापति, विष्णु नायक, राजाबाबू सिंह आदि सहित सभी ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।