उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
कक्षा 11 वीं की छात्रा की सर्पदंश से मौत

पाली । थाना पाली अंतगर्त क्षेत्र ग्राम बंट से एक दुःखित घटना सामने आ रही है । सोमवार की सुबह कक्षा 11 वीं की छात्रा घर में तख्त पर सो रही थी । इस बीच सुबह पांच बजे के करीब एक सांप ने आकर उसको काट लिया । जिसके बाद उसे परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां से झांसी मेडिकल रिफर कर दिया रास्ते में छात्रा ने दम तोड़ दिया । जिससे परिवार साबित गांव में मातम छा गया । मृतका दो बहिन एक भाई थे ।