उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
बाईक सावर चालक ने मारी बालक में जोरदार टक्कर, बालक की मौत

मड़ावरा।थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम गौराकला गाँव मे बाईक सावर चालकों में सड़क किनारे रविदास मंदिर के पास खेल रहे मासूम बालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बालक की मौत हो गई।बाईक चालकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।वही बालक को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाया गया।बताया गया कि मृतक राकेश पुत्र शंकर अहिरवार उम्र 07 वर्ष है। चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भर जिला मुख्यालय भेज दिया।
रिपोर्ट ,प्रकाश रॉय मड़ावरा