उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

झांसी मण्डल रेल प्रबंधक ने किया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से झांसी ललितपुर का फुट प्लेट निरीक्षण, लोको पॉयलेट व सहायक पॉयलेट के ज्ञान को परखा

ललितपुर। उत्तर मध्य रेल झांसी मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा बुधवार को भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से झांसी ललितपुर रेल खण्ड का फुट प्लेट निरीक्षण किया गया। इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रेन के इंजन में लोको पायलेट तथा सहायक लोको पायलेट के ज्ञान की जानकारी ली। साथ ही साथ प्रणाली की भी समीक्षा की गई। बुधवार को मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा दोपहर में झांसी से ललितपुर आई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में के इंजन में सवार हुए, जहां से उन्होंने झांसी ललितपुर रेल खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा मार्ग में आने वाले सभी इंस्टॉलेशन, सिग्रल, पोस्ट, टर्नआऊट आदि को देखा साथ ही साथ लोको पायलेट तथा सहायक लोको पायलेट की मुस्तैदी के कार्य को भी देखते आये। ललितपुर पहुंचकर रेल प्रबंधक द्वारा पैनल का जायजा लिया गया तथा कार्यप्रणाली को देखा गया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ के ज्ञान की परख की। इसकी बाद उन्होंने ललितपुर यार्ड का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने पॉइंट्स, जॉइंट्स, टर्न आउट्स यार्ड ले आउट सहित सभी पॉइंट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ललितपुर से पंजाब मेल एक्सपे्रस ट्रेन में सवार होकर झांसी तक फुट प्लेटिंग कर मार्ग में आने वाले सभी संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनेक रेल अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *