पेंशनर्स एसोशिएशन की बैठक ,महरौनी का निर्वाचन सम्पन्न

महरौनी नगर के बाजपेयी गार्डन में बुधवार की दोपहर सेवानिर्वित्त कर्मचारी एवम पेंशनर्स संघ की बैठक संगठन जिलाध्यक्ष जे के सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे सेवानिर्वित्त कर्मचारी एवम पेंशनर्स एसोशिएशन की पुरानी पेंशन मामले पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया, इसके साथ शाखा महरौनी का अध्यक्ष लालाराम बाजपेयी, बरिष्ठ उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष कन्छेदी लाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष थोवन लाल अहिरवार, मंत्री लखन लाल झा व ऑडिटर असरार अली को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया,बेठक के अंत मे जिलाध्यक्ष जे के सिंह ने आगामी 25 अगस्त 2024 को ललितपुर नगर के कंपनीबाग स्थित रेन बसेरा में जनपदीय अधिवेशन के आयोजन में समस्त सेवानिर्वित्त कर्मचारी व पेंशनर्स लोगो से कार्यक्रम में सम्मलित होने की अपील की !बेठक में महेंद्र जैन,पुरुषोत्तम तिवारी, गंगाराम शर्मा,दानवीर सिंह, लालाराम बाजोएयी,भानुप्रताप सिंह, हलकरन चंचल, लखनलाल झा, रामकृपाल सिंह, जाहर सिंह बघेल,रमेश चंद पांडेय, थोबन लाल अहिरवार, असरार अली,यासीन खान, मुवीन खान,रामकिशोर नामदेव, महेश प्रताप सिंह,रामदास बाबू जी,फूलचंद्र बाजपेयी, अकबर खान, आत्माराम साहू सहित अनेक पेंशनर्स मौजूद रहे!