ललितपुर में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए डीएम एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा व्यवस्था को देखा, डीएम बोले 8 परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो पालियों में होगी परीक्षाएं

ललितपुर। ललितपुर जिले में 23 अगस्त से शुरू होने वाली आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। बुधवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने संयुक्त रूप से बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर संबंधितों को दिशा निर्देश दिये।
बुधवार को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए निकले डीएम, एसपी ने परीक्षा केन्द्र नेहरू महाविद्यालय, पीएन इंटर कॉलेज, वर्णी जैन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था को चैक किया गया। साथ ही साथ परीक्षा प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था को चैक करते हुए दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान केन्द्र प्रभारियों से भी वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ललितपुर में आरक्षी नागरिक पुलिसभर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होना प्रस्तावित है। जिले में 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, उन्होंने कहा कि एक पाली में 3100 परीक्षार्थी शामिल होगें। उन्होंने कहा कि जो बच्चे बाहर से आ रहे है उनके नाम से क्यू आर कोड बस स्टैण्ड व स्टेशन पर लगा रहे है। इसके अलावा होटल, लॉज मालिकों व ऑटों चालकों के साथ बैठक करके एक रेट तय हो रहा है कि उनके साथ उसी रेट से किराया लिया जाये, जिससे कि उनसे ओवर चार्ज न लिया जा सके। उन्होंने कहा कि हॉटल, लॉजों की लिस्ट स्टेशन व बस स्टैण्ड पर लगाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हर परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, वहीं कन्ट्रोल रूम पर इसकी फीड आ रही है। साथ ही साथ पुलिस मुख्यालय भर्ती पर भी उसकी फीड जा रही है।