उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ड्राइवर ने रातों रात गायब कर दी इमारती लकड़ी, ईओ नगर पालिका ने पुलिस को सौंपी तहरीर

ललितपुर। नगर पालिका के भवन में रखी इमारती लकड़ी को बिना किसी सूचना के उठाकर गायब कर देने के मामले में अधिशासी अधिकारी ने आउटसोर्सिग ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र सौंपा है। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका भवन में इमारती लकड़ियों को सुरक्षित रखवा दिया था, जिसे संविदा पर तैनात आउटसोर्सिंग ड्राइवर निर्भान सिंह यादव ने बिना किसी सूचना के गायब कर दी। जब इसकी जानकारी अधिशासी अधिकारी को हुई तो उन्होंने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया है कि इमारती लकड़ियों की कीमत करीब 250000 रुपए बताई गई है।