उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पुलिस भर्ती परीक्षा में आखिरी दिन फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी, दोनों पालियों में 6288 परीक्षार्थियों में से 3105 ने छोड़ा मैदान

ललितपुर। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा पांचवे व अंतिम दिन एक परीक्षार्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ पहली पाली में पीएन इंटर कालेज में पकड़ा गया। उसके विरूद्व पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी। दोनों पालियों में 6288 अभ्यर्थियों में 3105 ने मैदान छोड़ दिया। वहीं गर्मी व उमस के चलते सात परीक्षार्थी बीमार हुए, जिन्हे चिकित्सको की टीम द्वारा दवा दी गई। आखिरी दिन परीक्षार्थियों की मुख्य गेट पर कड़ी चेकिंग की गई। यहां तक कि महिला अभ्यर्थियों का जूडा व बाल चोटी खुलवाकर चेकिंग की गई। हाथ से कलावा व गले में बंधे धागे को भी उतरवाया गया। पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
पुलिस भर्ती परीक्षा के पांचवे एवं आखिरी दिन आठ केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा सम्पन्न हुई। जहां प्रथम पाली में पीएन इंटर कालेज में परीक्षा देने पहुंचा बिहार प्रदेश के जिला बक्शर के थाना ब्रहमपुर के ग्राम देवकली निवासी अभिमन्यु ओझा पुत्र दीनानाथ ओझा फर्जी दस्तावेज लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंंचा था। पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं प्रथम पाली में 3144 अभ्यर्थियों में से 1504 अभ्यर्थियों ने मैदान छोड़ दिया, तो वहीं द्वितीय पाली में 3144 परीक्षार्थियों में से 1601 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार दोनों पालियों में 6288 परीक्षार्थियों में से 3105 परीक्षार्थियों नें परीक्षा से किनारा कर लिया। वहीं परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में राजकीय बालिका इंटर कालेज में परीक्षा देने पहुंची एक महिला अभ्यर्थी को एलर्जी होने के चलते हालत बिगड़ गई। वहीं वर्णी कालेज व जीआईसी में भी एक एक अभ्यर्थी की हालत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें भी दवा दी गई। शाम की पाली में जीआईसी में दो, तो पीएन इंटर कालेज में एक परीक्षार्थी की हालत बिगड़ी। इस प्रकार दोनों पालियों में सात परीक्षार्थी बीमार हुए। बीमार होने के बाबजूद भी उन्होंने परीक्षा दी। राजकीय बालिका इंटर कालेज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उप जिलाधिकारी राघवेन्द्र शर्मा व क्षेत्राधिकारी पाली रक्षपाल सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *