उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
मिर्चवारा में नाले में मिला मगरमच्छ

ललितपुर जनपद के ग्राम मिर्चवारा में नाले में मिला मगर मंछ वनविभाग टीम एवं मसौरा चौकी प्रभारी सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया
आपको बताते चलें कि ललितपुर जनपद में विकासखण्ड जखौरा के ग्राम मिर्चवारा में ललितपुर महरौनी रोड के समीप स्थित एक नाले में ग्रामीणों द्वारा एक विशाल मगर मंछ को देखा गया और कुछ ग्राम वासियों ने पुलिस एवं वनविभाग को सूचित किया जिस पर दोनों टीमों ने मोके पर आकर नाले में जाल की मदद से उस मगर मंछ को पकड़ लिया फिल हाल उसने किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई
वन विभाग में कार्यरत वन रक्षक सतेन्द्र कुमार सचान ने बताया कि बड़ी मस्क़त के बाद इस मगर मंछ को पकड़ गया है और इस मगर मंछ को सजनाम बांध ले जाया जा रहा है।।