हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बीडीओ के चालक की मौत, परिजन बोले बाइक से घर जाते समय हुआ हादसा

ललितपुर में शनिवार के रात हाईवे पर ट्रक की टक्कर से खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा के चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि उसकी कार खण्ड विकास कार्यालय में किराए पर लगी हुई थी, उसे मृतक चलाता था।
जालौन जिले के थाना एटा के ग्राम विनाया हाल कस्बा बार निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार पुत्र महेंद्र कुमार की कार खण्ड विकास कार्यालय में किराए पर लगी हुई थी और वह उसी कार को चलाने के लिए शनिवार को मड़ावरा खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा के पास गया हुआ था ,दिन में उसने कार चलाई , शनिवार की रात वह कार को ललितपुर में रखकर बाइक से कस्बा बार जा रहा था, जब वह राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 पर स्थित चन्देरा के निकट शनि मंदिर के सामने पहुंचा ही था, तभी ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि रवि दो भाई एक बहन में दूसरे नम्बर का था और उसकी कार किराए पर खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा के पास किराए पर लगी थी और वह उसी कार को चलाता था, उसकी एक पुत्री व पुत्र है। उसके पिता खण्ड विकास अधिकारी बार की कार चलाते है। सीओ सदर अभय नारायण राय ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
————————————————————————–