उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

पुलिस इंस्पेक्टर बताकर वादी को फोन कर कार्रवाई करने के नाम पर हजारों रूपए ठगने वाले एक साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइबर ठग बोला उसने ठगी करने के लिए ली थी 15 दिन की ट्रेनिंग
ललितपुर। यूपी कॉप ऐप के माध्यम से एफआईआर प्राप्त कर वादी के नंबर पर पुलिस इंस्पेक्टर बनकर फोन लगाकर कार्रवाई करवाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने बताया कि यूपीकॉप पर आने वाली एफआईआर में लिखे वादी के मोबाइल नंबर निकालकर उन पर वादी को कार्रवाई करवाने के नाम पर अपने आप को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर फोन कर लोगों से हजारों रूपए ऐंठने वाले मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी के थाना टेहरका के ग्राम नौरा निवासी सुमित यादव पुत्र संजीत यादव को हवाई पट्टी के पास से रविवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक वादी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि एक अज्ञात युवक द्वारा स्वयं का एसपी ऑफिस का इंस्पेक्टर बताकर वादी के मुकदमे में कार्रवाई करने के नाम पर झांसा देते हुए उससे हजारों रूपए ठग लिये, इस मामले में एफआईआर अज्ञात पर दर्ज की गई थी। घटना के खुलासे के लिए साइबर टीम को लगाया गया था। साइबर टीम ने सर्विलांस व सीसीटीवी के माध्यम से झांसी, मऊरानीपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी के कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये, जिससे अपराधी की शिनाख्त हो सकी। इस मामले गिरफ्तार किये गये आरोपी ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जिसमें वह लोग अलग अलग स्थानों पर रहकर लोगों को स्वयं को एसपी ऑफिस या सीओ आफिस में तैनात होने व अपने आप को इंस्पेक्टर बताकर वादी के मुकदमों में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उनसे हजारों रूपए ऐंठ लेते है। उसने बताया कि इस काम के लिए वह लोग टे्रनिंग दी जाती है, कि कैसे लोगों को ठगा जा सके। उसने बताया कि उसने भी 15 दिन का कोर्स साइबर अपराध करने के लिए किया था। उसने बताया कि ट्रेनिंग में उन्हें सिखाया जाता है कि कैसे बात करनी है, ताकि पब्लिक को शक न हो और उसने बताया कि यूपीकॉप ऐप पर आने वाली एफआईआर पर वादी के नंबरों को उठाकर उन पर बात करते थे और बताते थे कि वह एसपी ऑफिस से इंस्पेक्टर बोल रहे है, और यह बताते थे कि आरोपी के विरूद्ध जल्द ही कोर्ट में वारंट जारी करा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *