विश्वकर्मा जयंती के पहले तुवन मंदिर परिसर से समाप्त कराया जाये मेला

ललितपुर। आगामी 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के जलूस को ध्यान में रखते हुए तुवन मंदिर प्रागंण में चल रहे मेले को समाप्त करने की मांग को लेकर स्थानीय कंपनी बाग में बु.वि.सेना का धरना प्रदर्शन सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व किया गया। सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले लगभग एक माह से ग्रामीण स्वरोजगार व कला संस्कृति के प्रोत्साहन एवं प्रचार हेतू श्रावण मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले की परमीशन 10 सितम्बर 24 तक है जो कि और बढाई जाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा 17 सितम्बर 24 को भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष में एक विशाल जलूस प्रस्तावित है जो कि तुवन मंदिर प्रागंण से उठाया जायेगा। उक्त जलुस में शिल्पकार समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। उन्होंने बताया कि तुवन मंदिर प्रागंण में चल रहे मेले के कारण विश्वकर्मा जयंती के जलूस उठाने व्यवधान उत्पन्न होगा तथा मेले के कारण तुवन मंदिर मैदान पर बना मंच भी ढक गया है। उक्त इन सभी कारणों से विश्वकर्मा जयन्ती समारोह तुवन मैदान में आयोजित करना मुश्किल है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि अविलम्ब तुवन मैदान परिसर में चल रहे मेले को समाप्त करके भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह और जलूस निकालने का मार्ग प्रशस्त करें। धरना प्रदर्शन के दौरान राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, फूलचन्द रजक, कदीर खां, रामप्रकाश झा, खुशाल बरार, जगदीश झा, आकाश कुमार, संजू राजा, भैय्यन कुशवाहा, रामस्वरूप, विनोद चन्देल, साहिद अली, राकेश झा, रूपसिंह, गफूर खां, कामता भट्ट आदि मौजूद रहे।