आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई किसान की मौत

महरौनी-ललितपुर।
तहसील क्षेत्र के ग्राम कुम्हैढी में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कुम्हेड़ी निवासी कृषक फूलचंद्र पुत्र बाबूलाल प्रजापति (उम्र 38 वर्ष) अपनी पत्नी व बेटे के साथ खेत पर मूंग की फलियां तोड़ रहा था। शाम को लगभग 4 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से फूलचंद गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में उनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी गजरा देवी (उम्र 35 वर्ष) और पुत्र गजेंद्र (उम्र 18 वर्ष ) पर भी आकाशीय बिजली गिरने की धमक असर है, लेकिन गनीमत रही कि गंभीर नही है।
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।