रेलवे का चालीस मीटर तांबे का कैटनरी वायर चोरी प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ललितपुर। रेल खण्ड दैलवारा से न्यू ललितपुर टाउन के मध्य निर्माणाधीन रेलवे के अन्तर्गत की जा रही ओएचई कैटनरी वायर चोरी को लेकर जिला फतेहपुर के थाना ललौली अंतर्गत रहने वाले अहमद अली शाह पुत्र बाबू अली शाह ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। अहमद अली शाह ने पुलिस को बताया कि वह लीना इलैक्ट्रो मेकेनिकल प्राईवेट लिमिटेड में प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर कार्यरत है। बताया कि दैलवारा से बिरारी के मध्य रेलवे की दूसरी लाइन बिछाये जाने का कार्य जारी है, जिसके तहत वर्तमान में मेसर्स लीना इलेक्ट्रो मैकेनिकल प्राईवेट लिमिटेड 506-507 गौरी कमर्सिअल कॉम्प्लेक्स सेक्टर 11 सी.बी.डी. बेलापुर नवी मुम्बई महाराष्ट्र 400614 नामक कम्पनी द्वारा ओ.एच.ई. वायर फिटिंग का कार्य दैलवारा से न्यू ललितपुर टाउन के मध्य किया जा रहा है। बताया कि ओ.एच.ई. फिटिंग के दौरान दो प्रकार के तांबे के तारों का उपयोग किया जाता है, जिनमें एक कन्टेक्ट वायर व दूसरी कैटनरी वायर कहलाती है। उक्त कम्पनी द्वारा कार्य के दौरान दैलवारा से न्यू ललितपुर टाउन तक ओएचई फिटिंग पूर्ण की गयी और न्यू ललितपुर टाउन में कार्य जारी है। बताया कि 19 सितम्बर की रात में की जा रही कैटनरी वायर ओएचई फिटिंग में से किमी संख्या- 03/05 से 03/06 के पास लगभग 40 मीटर कैटनरी वायर (तांबे का तार) जिसकी अनुमानित लागत 60 हजार रुपये है को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर लिया है। बताया कि उक्त ओएचई तार में अभी किसी प्रकार का करंट प्रवाहित नहीं है। प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।