उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अज्ञात चोरों ने स्कूटी की डिग्गी खोलकर उड़ाये रुपये, पुलिस ने किया अज्ञात पर मामला दर्ज

ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत तुवन मंदिर के सामने बैंक मे रुपय जमा करने गए युवक की स्कूटी से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया, पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मोहल्ला आजादपुरा निवासी सुजान सिंह घर से 1 लाख 60 हज़ार रुपए लेकर तुवन मंदिर के सामने स्थित एटीएम के पास आया हुआ है, उनसे बताया कि 10 हज़ार रुपए उसने एक व्यक्ति को दिए व 50 हज़ार रुपए वह बैंक मे जमा करने चला गया बाकी का रुपया उसकी स्कूटी मे ही रखा था। जब वह बैंक से बापिस आया और उसने अपने रुपय देखे तो उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली व अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।