बारिश से बांधों का बढ़ रहा जल भराव, गोविंद सागर माताटीला एवं राजघाट बांध के गेट खोले गये

ललितपुर। जनपद में गुरूवार की दोपहर से अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण बांधों में पानी की आबक बढऩे से राजघाट बांध, माताटीला बांध एवं गोविंद सागर बांध के गेट खोलकर जल निकासी की गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो अन्य बांधों के भी गेट खोलकर जल निकासी की जाएगी। राजघाट बांध के सहायक अभियंता जेएस भदौरिया ने बताया कि बांध क्षेत्र में हो रही बारिश से बांध का जल भराव लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण बांध के दो गेट 8 व 9 को एक मीटर खोलकर 18 हजार 418 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। राजघाट बांध से हो रही जल निकासी एवं बांध क्षेत्र में हो रही बारिश से माताटीला बांध का भी जल भराव हो गया, जिस कारण बांध के तीन गेट दो फुट खोलकर 15 हजार क्यूसिक जल निकासी की जा रही है, इधर गोविंद सागर बांध में शाम को बांध का जल भराव बढऩे से बांध के चार गेट चार फिट खोलकर 2300 क्यूसिक जल निकासी की गई।