चकबंदी लेखपाल पर कुल्हाड़ी से हमला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की विवेचना

ललितपुर। जमीन की पैमाइश करने के बाद चक से पत्थर व वतली उखाड़ देने का आरोप लगाते हुये चकबंदी लेखपाल ने कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है। थाना बानपुर पुलिस को तहरीर देकर जिला एटा के थाना निधौली कलां के ग्राम खेरारा निवासी उपदेश कुमार पुत्र रामखिलाड़ी ने बताया कि वह ललितपुर में चकबंदी लेखपाल है। बताया कि उसके द्वारा बीते सितम्बर को सीट संख्या 10 की पैमाइश का कार्य किया जा रहा था और कार्य पूर्ण होने के बाद सीट संख्या 10 व 8 से मिलान का कार्य दिया गया है, जिसे वह नाप रहा था। आरोप है कि उसी समय गांव के अच्छेलाल पुत्र लाड़ले अपने चक संख्या 302 पर पत्थर व वतली लगी थी, को किसी ने उखाड़ दिया। उसे दिखाने के लिए अच्छेलाल उसके साथ मेड पर पहुंचा तो अच्छेलाल ने मुन्नालाल पुत्र भोले को आवाज लगायी तो वह भी मेड पर आ गया। इसी बीच बिना कोई बात किये ही हरीराम पुत्र भोले मौके पर आया और गालियां देने लगा। आरोप है कि हरीराम के हाथ में कुल्हाड़ी थी और उसने अचानक उसे कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। मौके पर मनीराम पुत्र हन्नू व प्रकाश पुत्र काशीराम, किशन, राहुल आदि ने पहुंचे और उसे किसी प्रकार बचाकर वहां से निकाल लाये। चकबंदी लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने हरीराम के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 131, 221 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।