उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, चंडी मंदिर के पीछे दुर्गा पंडाल के पास दबंगों ने की मारपीट

मारपीट का वीडियो वायरल, काफी देर बाद पहुंचे पुलिसकर्मी
ललितपुर। नवरात्रि पर्व पर शहर में सजे दुर्गा पंडालों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आ रही है, नई बस्ती स्थित चंडी मंदिर के पीछे सजे दुर्गा पंडाल के पास मंगल शाम सवा 8 बजे के दरम्यान दबंग युवकों ने आकर उत्पात मचाते हुए मारपीट कर दी, इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी उनकी मारपीट कर दी, इस दौरान वहां पर रखी बाल्टी उठाकर एक दूसरे पर जमकर मारी गई, जिससे वहां पर भगदड़ की स्थिति हो गई। पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने यह घटनाक्रम देखा तो वह भयभीत हो गई और बिना दर्शन किये ही श्रद्धालु वहां से चले गये। जिस समय घटना हुई वहां पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे, लोगों ने सूचना दी, तब काफी देर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।