उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
एडीएम की गाड़ी आई अतिक्रमण की चपेट में सडक़ पर खड़ी कार से टकराई एडीएम की कार

प्रत्यक्षदर्शी बोले फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण के कारण हुई दुर्घटना
ललितपुर। शहर की सडक़ों पर अतिक्रमण के चलते अपर जिलाधिकारी की कार सडक़ पर खड़ी एक कार से टकरा गई। जिसके चलते दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गयीं। हालांकि कार में अपर जिलाधिकारी नहीं बैठे हुए थे। ड्राईवर व उनका अर्दली कार में सवार थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।