ललितपुर में दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे ,दोनों पक्षो के 6 से अधिक घायल, तीन को किया गया रेफर

ललितपुर जिले के ग्राम मर्रोली व चंदावली मार्ग पर दो पक्षो में मारपीट हो गई ,जिसके चलते जमकर लाठी डंडे चल गए ,जिसके चलते दोनों पक्षों के महिलाओं सहित 6 से अधिक लोग घायल हो गए । वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि रेप के मामले में गवाही देने के चलते आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट की है । वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि भैंस में बाइक से टक्कर मारने का उलाहना देने पर उनके साथ मारपीट की है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
घायल पक्ष के एक युवक ने बताया कि 21 सितंबर को उसकी पत्नी रात 8 बजे घर पर अकेली थी ,तभी गांव का युवक मूलचन्द्र आया तो पत्नी को यह कहते हुए अपने साथ लिवा ले गया कि पति का एक्सीडेंट हो गया है , रास्ते मे ले जाकर मूलचन्द्र ने रेप किया और किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी थी , पत्नी ने घर आने पर जानकारी दी थी ,जिसके पुलिस ने 28 सितंबर को आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया था और बीते दिवस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था ,पत्नी व उसने कोर्ट में आरोपी के विरूद्व बयान दे दिया ,जिसके चलते आरोपी के परिजनों व दोस्तों ने उनके साथ मारपीट कर दी ।
वहीं दूसरे पक्ष के घायल हरिकिशन ने बताया कि शाम को उसकी भैंस में गांव के युवक ने बाइक से टक्कर मार दी ,जिससे भैंस घायल हो गई ,जब इसका उलाहना दिया तो दूसरे पक्ष के लोगो ने उनके साथ मारपीट कर दी । जिससे वह व उसके तीन लोग घायल हो गए ।