अनुष्का गौर बनी एक दिन की प्रधानाचार्य

ललितपुर , मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वीणावादिनी बालिका इण्टर कालेज तेरईफाटक में छात्रा अनुष्का गौर कक्षा 12 को प्रधानाचार्य व छात्रा रक्षा यादव कक्षा 10 को उप प्रधानाचार्य बनाया गया। सभी छात्र व छात्राओं तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा अनुष्का गौर प्रधानाचार्य के दिये गये निर्देश का पालन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि यह सब मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अन्तर्गत बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलम्बन की पूरे प्रदेश में चल रही पहल के तहत हुआ। सर्व प्रथम छात्रा अनुष्का गौर व रक्षा यादव का प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने अपनी कुर्सी पर छात्रा अनुष्का गौर को बैठाकर सम्मान प्रदान किया। प्रधानाचार्य के रुप में अनुष्का गौर ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया व अनुशासन को कक्षा में बनाने के लिए शिक्षको को निर्देश दिए। एक दिन की प्रधानाचार्य बनी अनुष्का गौर ने कहा मुझे भी शिक्षक बनना है क्योंकि शिक्षक का दायित्व बहुत बड़ा होता है सभी लोग सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। इस अवसर पर रमा तिवारी, श्रेया तिवारी, महेन्द्र सिंह परिहार, सुभद्रा परिहार, राजा जी, रामजीवन विश्वकर्मा, अर्चना राजा, शिव प्रताप सिंह, समेत समस्त विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।