फसल में दवा डलवाने गये युवक पर हमला गुण्डा टैक्स मांगने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

ललितपुर। शहर क्षेत्र के मोहल्ला महावीरपुरा निवासी आनन्द कुमार जैन पुत्र स्व.बाबूलाल जैन ने सीजेएम न्यायालय में दावा प्रस्तुत करते हुये अवगत कराया कि बीती 28 जुलाई 2024 को सुबह करीब 11.45 बजे वह अपने खेत राजघाट चौकी के ग्राम टौरिया उड़द की फसल में दवा डलवाने के लिए गया हुआ था। बताया कि तभी टौरिया निवासी सुनील पुत्र फूलसिंह व उसकी पत्नी सविता हाथों में डण्डा लेकर आये और असलहों से धमकाते हुये बोले की तुमने यहां बाउण्ड्री बना ली है, लेकिन कुछ खर्च नहीं किया है। यह भी बताया कि उक्त लोगों ने जमीन खरीदने के एवज में गुण्डा टैक्स देने की मांग की। यह भी आरोप है कि उक्त लोगों ने धमकाते हुये कहा कि उक्त खेत की रजिस्ट्री उन्हें कर देना अन्यथा खेत में खेती नहीं करने देंगे और हत्या करके फेंक देंगे। उक्त लोग मारपीट करने पर आमादा हो गये, जिस पर शोरगुल सुनकर मड़वारी निवासी प्रेमनारायण कुशवाहा, टौरिया निवासी विनोद राजपूत आ गये और बचाव किया। पीडि़त ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस चौकी राजघाट व कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं एसपी को भी रजिस्ट्री के जरिए शिकायत भेजी, लेकिन उस पर भी कार्यवाही नहीं की गयी। अब न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 119 (1), 131, 352, 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।