नाबालिग पुत्री को मारपीट कर उल्टा लटकाया उप निरीक्षक ने दर्ज करायी एफआईआर

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के धमना गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुयी थी। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को उल्टा लटकाकर मारपीट करते हुये नजर आया। इतना ही नहीं वीडियो में उक्त व्यक्ति शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस सम्बन्ध में जब थाना बार में तैनात उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ तो उन्होंने तत्काल पड़ताल शुरू कर दी। पड़ताल के दौरान पाया कि उक्त गांव में रहने वाले गोविन्ददास रैकवार पुत्र हुकुम रैकवार 7 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी नाबालिग पुत्री के साथ किसी बात को लेकर मारपीट करके उल्टा लटकाते हुये धमका रहा है। प्रकरण को लेकर उप निरीक्षक ने गोविन्ददास रैकवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351 (2) व बालकों से संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।