सांसद ने ललितपुर-चंदेरी पिपरई रेल लाइन को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा

ललितपुर। चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोडऩे वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन की मंजूरी प्रदान करने के लिए भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा द्वारा अपनी स्पष्ट अनुशंसा करते हुए पत्र लिखा गया है। 5 अक्टूबर 2024 में जारी पत्र में सांसद के द्वारा रेल मंत्री को इस रेल लाइन की मंजूरी प्रदान करने के लिए जो बातों का उल्लेख किया गया है, उसमें ललितपुर चंदेरी पिपरई रेल लाइन ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का एक्सटेंशन है। इसके बन जाने पर देश का पूर्वी भाग पश्चिम से जुड़ेगा जो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा तथा ललितपुर पिपरई के बीच की दूरी 32 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे रेल विभाग को यात्री गाडी एवं मालगाडिय़ों की आवाजाही में परिचालन लागत आजीवन काम हो जाएगी आदि महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख करते हुए रेल मंत्री को इसकी पुन: समीक्षा कर मंजूरी प्रदान करने का आह्वान किया गया है। ज्ञातव्य हो कि ललितपुर चंदेरी पिपरई नई रेलवे लाइन का सर्वे वर्ष 2011 में संपन्न हो चुका है इसकी डीपीआर बन चुकी है एवं स्टेशनों का निर्धारण भी हो चुका है जिसकी कुल दूरी 80 किलोमीटर तथा कुल अनुमानित लागत लगभग 400 करोड रुपए आई है, परंतु गलत ट्रैफिक कैलकुलेशन एवं कम यातायात का बहाना बनाकर रेल बोर्ड रेल मंत्रालय पिछले 10 वर्षों से इस नई रेलवे लाइन की मंजूरी देने में आनाकानी कर रहा है, जिस पर अब सांसद द्वारा एक विस्तृत पत्र रेल मंत्री को भेज कर इसकी पुन: समीक्षा करने एवं इस नई रेलवे लाइन जो रेल मंत्रालय को लाभकारी है पर बजट आवंटन करने का आह्वान किया गया है। सांसद अनुराग शर्मा के द्वारा जारी पत्र के लिए क्षेत्र की जनता ने उनका आभार व्यक्त किया। सांसद अनुराग शर्मा द्वारा रेल मंत्री भारत सरकार को प्रेषित पत्र से अब ललितपुर चंदेरी पिपरई रेलवे लाइन की मंजूरी का रास्ता साफ होते देख रहा है। इस रेलवे लाइन की मंजूरी मिल जाने से झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र को नई रेल लाइन की सौगात मिल पाएगी।