उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर में चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के 50 हजार के इनामी समीर अग्रवाल सहित 12 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज , महिला के लाखों रुपए हड़पने का आरोप

 

ललितपुर में चिटफंड कंपनी एलयूसीसी में धोखधड़ी करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगो के करोड़ रुपए हड़पने वाले सरगाना समीर अग्रवाल ,आलोक जैन रवि तिवारी सहित 12 लोगो पर एक महिला के लाखों रुपए हड़पने का मामले में पीड़िता कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला बड़ापुरा निवासी उषा देवी राठौर के पति महेश राठौर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है । रवि तिवारी , आलोक जैन ,राहुल तिवारी सहित 5 लोग वर्तमान में ललितपुर जिला कारागार में निरूद्व है , जबकि 50 हजार का इनामी समीर अग्रवाल अभी फरार चल रहा है ।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला महेश राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक साल पहले मोहल्ला आजादपुरा निवासी सतीश जैन अपने साथी रवि तिवारी , आलोक जैन उसके घर आया और एलयूसीसी कम्पनी कम समय मे पैसा दुगना करने की आश्वासन दिया । इसके बाद दूसरी बार
इसके करीब पन्द्रह दिन बाद सतीश चन्द्र जैन अपने साथ LUCC के अन्य पदाधिकारी रवि तिवारी, आलोक जैन, सुरेन्द्र कुमार सिंह, शैली बजाज आदि के साथ आया और कहा LUCC के CMD समीर अग्रवाल, फण्ड मैनेजर आरके शेट्टी कोर कमेटी के सदस्य विनोद तिवारी, राहुल तिवारी पुत्रगण तिलकराम निवासी ललितपुर शवाब रिजवी निवासी उरई, हरदेव पटेल पुत्र जालम सिंह निवसी ललितपुर, महेश प्रसाद रजक पुत्र प्रागीलाल आदि हैं इस सोसायटी में निवेश किये गये धन को तेल कारोबार दुबई, गोल्ड माइन्स एवं रियल स्टेट तथा कोल कारोबार में लगाकर सुरक्षित करते हैं। इन लोगों ने अपने मोबाइल फोनो में विभिन्न शहर में आोजित किये गये सेमिनार की विडियो क्लिप दिखाकर मेरी पत्नी को धन निवेश करने के लिये मजबूर कर दिया इन लोगों की लोक लुभावम बातों में आकर पत्नी ऊषा राठौर ने अपनी आरडी क्रमांक 09LBCEE80CC में अब तक तीन लाख चौउअन हजार रूपये जमा किये दूसरी आरडी क्रमांक 10L8ED0F240 में चारलाख दो हजार रूपये तथा तीसरी आरडी क्रमांक और खुलवायी जिसमें दो लाख चालीस हजार रुपये सतीश चन्द्र जैन देवरान वाले ने लिये और अब तक पासबुक अपने पास रखे हुये हैं मैंने पत्नी की उपरोक्त आरडी पासबुक देखा तो यह CP NAME सरिता जैन के नाम से खोली गयी है। सतीश चन्द्र जैन से सम्पर्क कर अपनी निवेश की गयी धनराशि को वापस करने का आग्रह किया तो इसने मुझे गन्दी गन्दी गालियां देते हुये रूपये देने से इन्कार कर दिया तथा कहा यदि रुपये लेने दोबारा आया तो जान से मार दूंगा। मुझे यकीन हुआ है कि समीर अग्रवाल, आरके शेट्टी, रवि तिवारी, आलोक जैन, सुरेन्द्र कुमार सिंह ,शैली बजाज, राहुल तिवारी, विनोद तिवारी, सतीश चन्द्र जैन आदि द्वारा संगठित होकर षडयंत्र पूर्वक धन अर्जित करने के लिये धोखाधडी व बेइमानी से LUCC का सृजन किया गया और इसको RBI से अधिकृत बताते हुये उपरोक्त धनराशि लेकर फर्जी कूटरचित पासबुक सही के रुप में देकर घटना कारित की है। यह LUCC अब तक काफी लोगों के साथ धोखाधडी कर उनके रूपयों को हडप चुकी है इन लोगो नें संगठित होकर मो० आजादपुरा ललितुपर में दो मकान, मो0 सरदारपुरा में मकान , भोपाल में बेशकीमती तिलकराम स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेण्ट आदि में धन का निवेश किया है यह लोग मंहगी मंहगी लग्जरी गाडियों को क्रय कर एशोआराम की जीवन व्यतीत कर रहे हैं इन लोगों के विरुद्ध अन्य पीडित लोगो द्वारा भी शिकायतें की जा रहीं हैं । पुलिस ने सभी 12 लोगो के विरूद्व एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *