उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

शेयर खरीदने के लिए दिये लाखों रुपये हड़पने का आरोप पन्द्रह वर्ष पहले दिये रुपयों पर अब दर्ज हुयी एफआईआर

ललितपुर। पन्द्रह वर्ष पहले शेयर बाजार में लगाने के लिए चैक के माध्यम से लिये रुपये वापस न करने का आरोप लगाते हुये एक मामला दर्ज कराया गया है। प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामले को लेकर टीकमगढ़ रोड महरौनी निवासी अशोक शुक्ला पुत्र रामस्वरूप ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि पड़ौस में रहने वाले प्रशान्त चौधरी पुत्र कपूरचंद्र को उसने वर्ष 2009 के माह सितम्बर की 13 तारीख को 3.92 लाख रुपये का भुगतान चैक के द्वारा श्याम बिहारी तिवारी के पंजाब नेशनल बैंक महरौनी के खाते से किया था। बताया कि प्रशांत चौधरी ने उक्त रुपये यूनिटेक कंपनी के शेयर खरीदने की बात कहते हुये लिये थे। यह भी बताया कि डीमैट खाता उसके नाम नहीं था इसलिए प्रशांत चौधरी ने अपने खाते से शेयर खरीदने हेतु उसको कहा था और चार साल में दोगुने रुपए देने का प्रलोभन भी दिया था। पीडि़त ने बताया कि प्रशांत के मोहल्ले का ही था, इसलिए उसकी बातों में आकर शेयर खरीदने हेतु तैयार हो गए थे। आरोप है कि प्रशांत के द्वारा रुपए लेकर ना शेयर खरीदे गए ना ही उसको संतोषजनक जवाब दिया गया। कहा गया कि शेर अभी डाउन है घाटा हो जाएगा इसलिए पीडि़त भी चुप रहा। पीडि़त ने बताया कि अब जबकि 15 वर्ष हो गए प्रशान्त चौधरी द्वारा न ही शेयर दिखाएं गए, न ही शेयर खरीदे गये और रुपए अपने दूसरे कामों में लगाये जा रहे। पीडि़त को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। अशोक शुक्ला ने बताया कि मामले की शिकायत समाधान दिवस में करने पर जानकारी हुयी कि उसके साथ धोखाधड़ी हुयी है। पीडि़त की तहरीर और एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रशान्त चौधरी के खिलाफ धारा 406, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *