हज यात्रियों की प्रथम किस्त जमा करने की 11 नवम्बर अन्तिम तिथि

ललितपुर। भारतीय हज समिति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बताया गया कि हज यात्रा 2025 के लिये हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज-2025 के लिए चयनित हज यात्रियों की प्रथम किस्त 1,30,300/- जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 से बढ़ाकर 11 नवम्बर, 2024 तक कर दी गयी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल के द्वारा अवगत कराया गया कि हज यात्रा 2025 के लिए चयनित हज यात्रियों की धनराशि जमा कर पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट (वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर), स्वहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति उ.प्र. राज्य हज समिति के उक्त पते पर डाक अथवा दस्ती दिनांक 14 नवम्बर, 2024 या उससे पूर्व जमा करना आवश्यक है। निर्धारित समय से धनराशि जमा न होने की स्थिति में चयन निरस्त किया जा सकता है, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व चयन हज यात्री का ही होगा।