उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं : प्रेस क्लब

प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को प्रेस क्लब रजि. ने भेजा ज्ञापन
फतेहपुर में पत्रकार की हत्या व हमीरपुर में पत्रकारों से मारपीट का मामला लिया उठाया
ललितपुर। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों पर उत्तर प्रदेश में ही उत्पीडऩ, जानलेवा हमले के लगातार मामले प्रकाश में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर में पत्रकार की हत्या किये जाने व हमीरपुर में दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न अवस्था में किये गये अमानवीय कृत्य से पत्रकार जगत में काफी आक्रोश व्याप्त है। हमलावरों पर सख्त कार्यवाही किये जाने और पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग करते हुये प्रेस क्लब (रजि.) ने प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए भेजा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में कुछ दिनों पूर्व एक समाचार ऐजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की सुनियोजित ढंग से की गई निर्मम हत्या एवं जनपद हमीरपुर में दबंगों द्धारा दो पत्रकारों को बंधक बनाकर मरणासन्न किए जाने व उनके साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने एवं पत्रकारों के विरुद्ध पेशबंदी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इन घटनाओं के बाद से पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसे प्रेस क्लब ने काफी अफसोसजनक व दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुये दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने और पेशबंदी में दर्ज मामलों को निरस्त किये जाने के साथ ही मृतक पत्रकार के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में प्रेस क्लब ने उत्तर प्रदेश के पत्रकार संगठनों के साथ आंदोलन कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अमित सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष अमरप्रताप सिंह, संरक्षक सदस्य मंजीत सिंह सलूजा, संतोष नारायण शर्मा, पवन कुमार संज्ञा, पूर्व महामंत्री मो.नसीम, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, जसपाल सिंह बंटी, अजय बरया, दिनेश संज्ञा, शिब्बू राठौर, आलोक खरे, अभय श्रीमाली, बृजेश तिवारी, आलोक चतुर्वेदी, कपिल नायक भैंसाई, राममूर्ति तिवारी, शहनाज, बृजेश पंथ, अजय तोमर, विकास सोनी, कृष्णकांत सोनी, अमित संज्ञा, संजय नायक, निहाल सेन, विनोद राज, मनीष सोनी, सूरज सिंह, इमरान खान, विनोद मिश्रा, सुनील कुमार, इमरान खान, शुभम पस्तोर, अजय जैन अज्जू, भगवत सिंह, सुरेन्द्र जायसवाल, सिद्धार्थ, बलराम पचौरी, दिव्यांश शर्मा, मनीष जैन, महेश वर्मा, प्रदीप रिछारिया, स्वतंत्र रिछारिया, सोनम यादव, मनोज जैन, आशीष तिवारी, संजय नायक, अखिलेश जैन, संजय ताम्रकार, पंकज रायकवार, अमित राठौर, सुरेन्द्र सपेरा, अशफाक कुरैशी, कमलेश साहू, के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *