25 हजार का इनामिया शातिर बदमाश गिरफ्तार

कई चोरियों का खुलासा,चोरी की बाइक बरामद
तालबेहट। जिले में कई संगीन चोरी की वारदातों को अंजाम देने बाले एक शातिर इनामिया बदमाश को पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में कई चोरी की बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम चोरी के मामलों की खुलासे में लगी हुई थी। गठित पुलिस टीमों ने साक्ष्य संकलन के आधार शुक्रवार की सुबह माताटीला हाइवे पुल के समीप से कई चोरियों के मामले में बाछिंत शैलेन्द्र राजा पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी देवरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की गई। पकड़े गए बदमाश शैलेन्द्र राजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। जिसके बाद से पुलिस टीमें लगातार बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ,स्वाट टीम प्रभारी अतुल तिवारी, उ0नि0 अजय पाल, उ0नि0 बलराम सिंह, उ0नि0 अरुण कुमार, हे0कां0 अभय प्रताप सिंह,कां0 शुभम तिवारी आदि रहे।
बाक्स—
कई चोरी की बड़ी बारदातों में रहा शामिल
पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में कडेसराकलां में चोरी मामले के अलावा बस्त्रावन, ग्राम भावनी, बस्तगुवा, ग्राम पवा की चोरियों का खुलासा हुआ। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जिसमें हम सब मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। उसकी गैंग के साथी अजय राजपूत, बृजेन्द्र परमार, नीलेश दुबे, रविन्द्र राजा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल जा चुके है।
आरोपी का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 143/24 धारा 380/457/411 भादवि थाना तालबेहट, ललितपुर
2. मु0अ0सं0 262/24 धारा 305(D) BNS थाना तालबेहट, ललितपुर
3. मु0अ0सं0 404/24 धारा 338/336(3)/340(2)/317(2)/317(5) BNS थाना तालबेहट, ललितपुर
4. मु0अ0सं0 95/24 धारा 457/380 आईपीसी, थाना बार, ललितपुर
5. मु0अ0सं0 154/24 धारा 331(4)/305(A) BNS थाना बार, ललितपुर
6. मु0अ0सं0 155/24 धारा 331(4)/305(A)BNS, थाना बार ललितपुर
7. मु0अ0सं0 196/24 धारा 303(2) BNS थाना बार, ललितपुर,
8. मु0अ0सं0 105/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना बार ललितपुर
09. मु0अ0सं0 07/24 धारा 323/504/506 भादवि थाना बार ललितपुर
10. मु0अ0सं0 70/23 धारा 379/411 भादवि थाना बार ललितपुर
11. मु0अ0सं0 100/23 धारा 379/411 भादवि थाना जखौरा, ललितपुर
12. मु0अ0सं0 242/24 धारा 352/126/309 BNS थाना बानपुर, ललितपुर
13. मु0अ0सं0 294/23 धारा 399/402 भादवि थाना प्रेमनगर, झांसी
14.मु0अ0सं0 295/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना प्रेमनगर, झांसी
15. मु0अ0सं0 538/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना नवाबाद, झांसी