नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

ललितपुर। नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये तालबेहट क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है। बताया कि 6 नवम्बर को सुबह करीब 9.30 बजे उसके पिता अपनी नातिन को विद्यालय छोड़कर आये और विद्यालय के चौकीदार को भी बताकर आये थे। छुट्टी होने पर जब वह अपनी पुत्री को लेने विद्यालय के गेट पर पहुंची तो चौकीदार ने बताया कि उसकी पुत्री 10.30 बजे अपने एक सहेली के साथ विद्यालय से चली गयी थी। जब उसने आसपास पता किया तो पाया कि रवि सेन पुत्र स्व.मूलचंद्र सेन उसकी पुत्री को काफी समय से परेशान कर रहा था और वह उसकी पुत्री को अपने ग्राम सुनौरी भगा ले गया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रवि सेन के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।