महिला कर्मी के घर हुयी चोरी की एफआईआर दर्ज

ललितपुर। मण्डी चौकी क्षेत्रांतर्गत हाईडिल कॉलोनी गल्ला मण्डी के पास रहने वाली कलावती पत्नी दशरथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कोतवाली में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। बताया कि वह हाईडिल कालोनी में बच्चों सहित निवासरत है। आगे बताया कि 19 सितम्बर 2024 को बच्चों सहित अपने गांव प्रयागराज के ग्राम बनेगा चली गयी थी। 19 सितम्बर को उसे पड़ौसी द्वारा फोन करके बताया गया कि घर का दरबाजा खुला हुआ है, तब वह प्रयागराज से वापस कालोनी आयी और अपने कमरे में जाकर देखा तो वहां दरबाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो वहां रखी गोदरेज अलमारी भी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि उसने जांच की तो पाया कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गया है। बताया कि यह घटना 28 सितम्बर की है। बताया कि उसकी पुत्री का प्रयागराज में उपचार चल रहा है, जिससे वह व्यस्त रही। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।