अनारक्षित टिकिट काउण्टर का स्थान परिवर्तन से दैनिक यात्री परेशान

ललितपुर। आदर्श स्टेशन में ललितपुर जंक्शन भी शुमार है। लेकिन बीते 2 दिन पहले आरपीएफ थाना के पीछे आरक्षण व अनारक्षित टिकिट वितरण के स्थान को अचानक से अनारक्षित टिकट का काउण्टर बंद करके पुराने स्थान पर संचालित कर दिया गया। ऐसा ने क्यों किया गया, इसके पीछे की वजह पता नहीं चल सकी, लेकिन अचानक से ही परिवर्तन से पब्लिक परेशान हो रही है। हालांकि दूरभाष पर स्टेशन प्रबंधक से बात होने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि एक बोर्ड आरक्षण काउण्टर के पास स्थानांतरण की सूचना लगा दिया जायेगा। लेकिन आज सुबह तक सूचना नहीं लगी थी। दैनिक यात्रियों का कहना है कि एक बड़ा सा बैनर यदि वहां लगा दिया जाए तो निश्चित ही आम पब्लिक को हो रही परेशानी से निजात मिल जाएगी। अचानक हुई परिवर्तन से निश्चित ही टिकटो बिक्री में फर्क होना भी लाजिमी है।