उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के विभाग संयोजक को मिली जान से मारने की धमकी

ललितपुर। ललितपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के विभाग संयोजक अभिषेक पटेरिया को जान से मारने की धमकी की मिली है, विभाग संयोजक ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है, उनका कहना है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन कर मिलने को बुलाया जाता है, वह जान से मारने की धमकी दी जाती है। दो दिन से अज्ञात व्यक्ति लगातार उन्हें फोन कर परेशान कर रहा है।