उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

मामा के गांव में भांजी की डूबने से मौत

 

 

तालबेहट। थाना बार के ग्राम बरौदाडांग में नहाने के दौरान पोखर में डूबने से युवती की मौत हो गई। मृत युवती अपने मामा के यहां आई महिला थी। भांजी की मौत के बाद मामा के घर में कोहराम मच गया।

बताया गया कि जनपद के जामुनधाना निवासी कुमकुम 18 वर्ष पत्नी कमल सिंह एक सप्ताह पूर्व ग्राम बरौदा डांग में मामा के घर आई थी। रविवार की सुबह वह परिजनों के साथ गांव के पोखर में नहाने गई। जहां नहाते समय गहरे पानी में डूब गई। आसपास नहा रहे लोगों ने उसे पानी से निकाला और बेसुध अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर थाना बार पुलिस और फ्रिंगर एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। राजस्व अधिकारी की मौजूदगी की शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

 

 

 

 

पत्रकार से अभद्रता, मारपीट, आरोपी पर मामला दर्ज

पूराबिरधा। पूराकलां थानाक्षेत्र के ग्राम नत्थीखेड़ा निवासी दीपू गुप्ता पुत्री कैलाश गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नत्थीखेडा की निवासी है तथा एक पेशे से पत्रकार भी हूं। दिनांक 13 नवंबर 24 समय करीब 3 बजे मै अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुयी थी। उसी समय गांव का विशाल राजा पुत्र हनमत सिंह मेरे घर के दरवाजे पर आया और मुझे देखकर बुरी बुरी गालियां देने लगा। जब मैने गाली देने से मना किया तो विशाल तो विशाल राजा मेरे साथ मारपीट करने लगा मैं चिल्लाई तो मेरे घर वाले बाहर निकले तो विशाल राजा मुझे जाने से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। आरोपी विशाल राजा उस समय शराब के नशे में था। घटना का मैने चुपके से बीडियो बनाया था जो साक्ष्य के रूप में है। पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

 

उगरपुर में दो बाइकें टकराई, एक बाइक सवार गम्भीर

पूराबिरधा। थाना पूराकलाँ क्षेत्र के ग्राम उगरपुर में भैंसनबारा के समीप रविवार की दोपहर दो बाइकें आमने-सामने टकरा गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक मुकेश 25 वर्ष पुत्र सुम्मा रैकवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

फोटो क्रमांक 2— बैंक

पूराबिरधा में ग्रामीण बैंक अफसरों की अभद्रता से परेशान

कृषि कार्ड बनाने में दलाल सक्रिय, मनमर्जी से भेजते है वसूली नोटिस

तालबेहट। पूराबिरधा के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक अधिकारियों पर ग्रामीणों ने अभ्रदता करने, मनमर्जी से बैंक संचालित करने और दलाल के भऱोसे बैंक चलाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में क्षेत्रीय प्रबंधक को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की।

पूराबिरधा निवासी वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजे गए शिकायती मेें पत्र बताया कि बैंक मैनेजर और कर्मचारी ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करते है। किसी भी कार्य को करने में घंटों परेशान किया जाता है।कृषि कार्ड के किसी भी काम को बिना दलाल के नहीं किया जाता है। पासबुक इंट्री के नाम पर हमेशा प्रिंटर खराब बताया जाता है। बैंक संबंधी कामकाज में कर्मचार सुविधा शुल्क मांगते है। इसके अलावा उ शिकायती पत्र पर दर्जनों ग्रामणों के हस्ताक्षर थे। इसी तरह पूराकलां के ग्राम कंधारीकलां के कटीला निवासी रमेश पुत्र गोपी ने क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने बैंक से 3 लाख 88 हजार की समस्त दस्तावेज देकर कृषिकार्ड बनवाया। उसका मैसेज भी आया। इसके बाद वह बैंक गया तो उसकी फाइल में 4 लाख 20 हजार बाकी दर्शाया गया। जब इस संबंध मे उसने मैनेजर से जानकारी चाही तो मैनेजर ने अभद्रता करते हुए उसे धक्के देकर गार्ड से बाहर निकवा दिया। वह गंभीर बीमार रहता है और मैनेजर के अभद्र आचरण से उसे काफी मानसिक वेदना हुई है। ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर की कार्यप्रणाली के विरूद्व कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *