कटरा एक्सप्रेस से महिला यात्री का पर्स झपटकर भागा बदमाश

जीआरपी पुलिस ने मौखिक रिपोर्ट पर दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। जीआरपी थानान्तर्गत ललितपुर स्टेशन के आसपास आपराधिक किस्म के व्यक्तियों और अवैध बैण्डरों की बढ़ती चहल-कदमी से ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग अब सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। कटरा एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री का ललितपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक युवक ने अचानक झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और धीमी गति से चल रही ट्रेन से उतरकर भाग निकला। प्रकरण की सूचना महिला यात्री ने जीआरपी थाने में दर्ज करायी है।
महानगर आगरा के थाना सिकन्दरा अंतर्गत 131 विशाल कुंज बोदला निवासी संगीता चौहान पत्नी देवेन्द्र सिंह चौहान ने जीआरपी थाने में मौखिक रिपोर्ट में बताया कि वह 15 नवम्बर को रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट से ट्रेन संख्या 09322 डा.अम्बेड़कर नगर स्पेशल के कोच नं. एस-9 की सीट संख्या 09, 10 व 11 पर उज्जैन के लिए अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रही रही थी। संगीता चौहान ने बताया कि उसने अपना ब्राउन कलर का लेडीज पर्स हाथ में पकड़ रखा था। संगीता चौहान ने बताया कि रात करीब 3 से 3.10 बजे के मध्य ललितपुर रेलवे स्टेशन आने के पूर्व एक व्यक्ति जो कि करीब 30-32 वर्ष का दुबला-पतला सफेद रंग के कपड़े पहने हुये था, ने अचानक झपट्टा मारकर उसके हाथ से बैग झपटकर धीमी चल रही ट्रेन से उतर गया। उस समय ललितपुर स्टेशन आने वाला था। गाड़ी उस समय आउटर पर धीमी गति से चल रही थी। संगीता के अनुसार उसके पर्स में उसका आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, ई-श्रम कार्ड व दो मोबाइल फोन के अलावा 10 हजार रुपये नकद थे। उन्होंने तत्समय घटना की सूचना 139 नम्बर पर सूचना करके पुलिस को दी थी। जीआरपी पुलिस ने संगीता सिंह चौहान की मौखिक रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।