बिजरौठा में चोरी की दो बड़ी बारदात, लाखों के जेवरात गायब

जांच पड़ताल में जुटी कोतवाली पुलिस
तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजरौठा के मजरा खदरी में दो अलग अलग मकानों में चोरी की बारदात हुई है। पीड़ित गृहस्वामी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस चोरी की खुलासे में जुट गई है।
बिजरौठा के खदरी निवासी सन्तोष पुत्र बिन्द्रावन ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई हरनारायण उर्फ पप्पू मजदूरी करने हेतु बाहर गया हुआ है। मंगलवार दि0 3.12.24 को सुबह 6.00 बजे सुबह वह उठा और अपने भाई के मकान की ओर देखा तो प्रार्थी के भाई के मकान के दरवाजे खुले मिले मैं गाँव वालो को साथ लेकर मकान में गया तो सामान की चोरी हो गई थी। चोर मकान में रखे बक्से से दो चांदी करदौनी, , पायल, सोने का मंगलसूत्र, सोने का कौंचिया, चाँदी का कढा, सोने की पुतरिया आदि चोरी हो गया है। इसके अलावा उसी रात को मेरे घर से कुछ दूरी पर मेरे गाँव की निवासनी फूलवती पत्नी स्व. कृपन के घर भी की बारदात हो गई। चोरों ने कमरे के ताले तोड़कर अलमारी में रखे चांदी हाफ पेटी, सोने का कढा, सोने का हार व करधौना सहित अन्य जेवरात व 1020 रुपये अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है। सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी समेत हल्का इंचार्ज ने पुलिस के साथ घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर चोरी खुलासे की जांच पड़ताल में जुट गई।