6 दिसम्बर को जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर होगें चुनाव

ललितपुर। एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन मुख्य चुनाव अधिकारी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व में निर्धारित जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024-25 के संबंध में विचार विमर्श हुआ। जिसमें जिला जज के माध्यम से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज से भेजे गए पत्र पर चर्चा के बाद वार्षिक चुनाव की अंतिम प्रक्रिया किए गए पूर्व स्थगन आदेश को बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा निरस्त होने पर वार्षिक चुनाव सम्पन्न कराने पर निर्णय हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 नवम्बर को होने वाले मतदान, मतगणना एवं परिणाम की प्रक्रिया पर निर्णय लिया गया। जिसमें तय हुआ कि 6 दिसम्बर को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मतदान, दोपहर 3 बजे से मतगणना व परिणाम घोषित किए जाएंगें। बैठक में एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष जीवनधर लाल जैन, सदस्य अशोक कुमार रिछारिया, जय कुमार चौधरी, प्रकाशचंद्र जैन, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश नारायण देवलिया, सह चुनाव अधिकारी पवन जायसवाल, अजय कुमार मिश्र, विपिन बिहारी सक्सेना, जीएम हरसे, कैलाश नारायण उपस्थित रहे।